iti electrician / electrical interview question and answer
यहाँ आप पढ़ेंगे? 1- ITI का full form ? 2- इंटरव्यू क्या है? 3- Fresher's interview प्रश्न ? 4- iti और polytechnic interview qus.. 5- इंटरव्यू देने वाले good उम्मीदवार के गुण ? 6- interview में क्या करें और क्या न करें ? 6.1 interview questions video 7- interview trainee क्या करें और क्या न करें ? 8- electrician interview course demo 9-electrician interview preparation qus ans |
2- इंटरव्यू क्या है?
What is interview?(iti)
Interview का अर्थ और तात्पर्य-इंटरव्यू दो व्यक्तियों Interviewer और Interview देने वाले के मध्य वार्तालाप है। इसमें दो व्यक्तियों के बीच बात होती है, जिसमें दोनों side एक दूसरे के संबंध में अधिकाधिक जानने और एक दूसरे की work efficiency को समझने का प्रयास करते हैं।
Interview में अपने आप को किसी job के लिए स्वयं का मूल्य डलवाना है। यह दो व्यक्तियों के मध्य बैठक होती है। यदि job की Interview हो तो यह owner और उम्मीदवार के मध्य होती है। इस इंटरव्यू में owner यह जानने का कोशिश करता है कि जिस उम्मीदवार की वह interview ले रहा है,
वह company के लिए उपयुक्त है और वह चुने जाने पर कंपनी मैं उपयुक्त Service कर सकेगा। वह उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, दूसरी परीक्षाओं, Health तथा अन्य कामकाज के संबंध में Information प्राप्त करता है।
3- Fresher's से interview में पूछे जाने वाले question
4- 90% iti electrician इंटरव्यू में पूछे जाते हैं यह क्वेश्चंस(question) / polyte..
5-इंटरव्यू देने वाले good उम्मीदवार के गुण :-
6- इंटरव्यू में कुछ Do's and Don'ts निम्न प्रकार से हैं-
इंटरव्यू कैसे दे यह problem आपकी अब खत्म हो जायेगे क्योकि यह question answer mostly सभी इंटरव्यू में पूछे जाते है। जो लोग iti interview question and answer search करके आये है उनके लिए भी है।
Visite my website
7- Do's and Don'ts for an Interview-a a Trainee
आजकल समाज में Excess मुकाबला होने से नए व्यवसाय शुरू करने में बहुत सी समस्याएं आती हैं। एक नए व्यक्ति या फर्म का Market में आकर टिकना जरा मुश्किल होता है।
नए काम के लिए पैसा और Experience भी चाहिए होता है जो एक नए Businessman के लिए चुनौती होता है। सबसे बेहतर तो यह होता है
कि नया Businessman पहले मार्किट में जाकर काम करके अच्छा Experience हासिल करे और फिर उस Experiences को अपने व्यवसाय में आज़माए। अब यह ज़रूरी है कि Experience एक अच्छी फर्म/Factory/संस्था का हो।
देश के अबादी बढ़ने के साथ ही तकनीकी कुशल कारीगरों और Trainees की संख्या भी बड़ी है, इसलिए नई job मिलना इतना आसान नहीं रहता ।
हम अकसर ही देखते हैं कि किसी एक Vacancy के निकलने पर सैकड़ों ही लोग उसके लिए apply करते हैं। इंटरव्यू लेने वाले लोग यह देखते हैं। कि उस Job के लिए सबसे सही Candidate कौन-सा है।
वह यह भी देखते हैं कि Job के लिए ज़रूरी स्किल के अलावा उसमें और क्या quality है, उसमें बातचीत करने का सलीका क्या है ?
10 DOL स्टार्टर में किस प्रकार के Faults आते हैं तथा उन Faults को कैसे रिपेयर करते हैं?
DOL starter में आने वाली Faults की सूची
Details about developer
1- Buy full version e-book - https://imojo.in/Electrician1
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1
Website - https://www.rajeevsaini.in/
Q.No.-11 स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या होता है? और इसकी उपयोगिता क्या है ? तथा इसका पावर सर्किट कैसे बनाते हैं?
थ्री फेज मोटर में 5KW या 7.5HP तक की मोटर में DOL स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है जो कि एक मोटर के अंदर ही स्टार या डेल्टा में संयोजित होता है तथा इसका स्टार्टिंग करंट अन्य उपकरण तथा मोटर को हानि नहीं पहुंचा पाता है क्योंकि इसकी पावर रेटिंग कम होती है।
लेकिन ज्यादा पावर की मोटर का स्टार्टिंग करंट बहुत अधिक अर्थात FLC से 5 से 7 गुना तक होता है। हालांकि यह करंट मोटर को ज्यादा हानि नहीं पहुंचा पाता है। लेकिन यदि कई मोटरों को एक साथ स्टार्टिंग करंट को बिना कंट्रोल किए स्टार्ट किया जाए तो यह करंट जेनरेशन सोर्स पर भी प्रभाव डालता है तथा लाइन से जुड़े अन्य उपकरणों के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए मोटर में स्टार डेल्टा संयोजन किया जाता है।
इसमें मोटर वाइंडिंग के सभी सिरों का प्रयोग किया जाता है। स्टार डेल्टा संयोजन मोटर के टर्मिनल बॉक्स में बना देना संभव नहीं होता है। इसलिए हम एक अलग से पैनल में सभी कंट्रोल डिवाइसों के साथ एक सर्किट बनाकर उसमें बाइंडिंग के सभी सिरों को संयोजन के अनुसार जोड़ देते हैं।
स्टार संयोजन में Phase करंट लाइन करंट के बराबर होता है तथा मोटर Accelerate होने के बाद डेल्टा में अपने फुल लोड करंट के अनुसार run करती है।
संरचना
स्टार डेल्टा स्टार्टर बनाने के लिए हमें सामान्यतः 3 कांट्रेक्टर, एक टाइमर, पुश बटन, फ्यूज, एक पैनल बॉक्स तथा 1 ओवरलोड रिले की आवश्यकता होती है।
इसके अतिरिक्त हम मोटर को अधिक सुरक्षित रखने तथा आवश्यकता अनुसार अन्य कंट्रोल डिवाइस जैसे Temperature Controller, RPM Sensor, Voltmeter, Ammeter, Indicator, Single Phase Preventer, आदि को कंट्रोल सर्किट में लगाकर Interlock करते हैं।
स्टार डेल्टा स्टार्टर तीन प्रकार के होते है।
Manual Star-Delta Starter
Semi Automatic Star Delta Starter
Fully Automatic Star Delta Starter
स्टार डेल्टा स्टार्टर के पावर सर्किट का चित्र नीचे दिया गया है।
Application
स्टार डेल्टा मोटर बड़ी इकाई जैसे Chillers, Blower, Large Size Fans व Pump etc. को चलाने में प्रयोग की जाती है
इनका प्रयोग प्रारंभ में कम बल आघूर्ण की आवश्यकता वाली जगहों पर किया जाता है।
इनका प्रयोग वहां पर भी करते हैं जहां पर प्रारंभ में कम करंट की आवश्यकता हो।
इनका प्रयोग उस लोड के लिए किया जाता है जिसका उच्च जड़त्व और लंबी त्वरण अवधि हो।
1- Buy full version e-book - https://imojo.in/Electrician1
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
Q no - 12 स्टार डेल्टा स्टार्टर के कंट्रोल सर्किट का चित्र सहित वर्णन नीचे किया गया है।
Manual Star-Delta Starter
यह एक प्रकार का मैकेनिकल स्टार डेल्टा स्विच होता है। इसमें हैण्डल के द्वारा स्टार डेल्टा को ऑपरेट किया जाता है। इसका प्रयोग उन मशीनों में किया जाता है जिन पर कभी havy load तथा किसी समय बिल्कुल फ्री भी रन करती है। उदाहरण के लिये रबड़ मिक्सिंग मशीन
Semi-Automatic Star-Delta Starter
इस प्रकार के स्टार्टर में जब तक ऑपरेटर द्वारा स्टार्ट बटन को दबाए रखा जाता है तब तक मोटर स्टार संयोजन में तथा पुश बटन छोड़ते ही मोटर डेल्टा में रन करती है। इसका प्रयोग submersible pump आदि को चलाने में किया जाता है।
Fully Automatic Star-Delta Starter
इस स्टार्टर के पैनल में एक timer का प्रयोग किया जाता है। जिसे 7 sec पर सेट किया जाता है। इसमें एक बार स्टार्ट बटन दबाकर छोड़ देने पर star contractor तथा main contractor होल्ड हो जाता है। और 7 sec बाद timer स्टार कॉन्ट्रेक्टर को unhold करके डेल्टा कॉन्ट्रेक्टर को hold कर देता है।
Star-Delta Starter मे सामान्यतः Main Contractor को K1 ,Star Contractor को K3 तथा Delta Contractor को K2 से प्रदर्शित किया जाता है।
Star Delta Starter का Control Circuit नीचे बनाया गया है।…
Star - delta starter की control ओर power वायरिंग की detailed video आपको जल्द ही मिल जायेगी।
List Of Star-Delta Starter Faults
Details about developer
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1
Website - https://www.rajeevsaini.in/
भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण संस्थान हैं, जिसमें प्रशिक्षुओं को तकनीकी कार्य में प्रशिक्षित किया जाता है।
कोलकाता का एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)
प्रशिक्षण योजना संपादित करें
मैन्युअल प्रशिक्षण योजना संपादित करें
प्रशिक्षण महानिदेशक (DGT) ने 1950 में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना शुरू की [1] प्रशिक्षण की अवधि विभिन्न विषयों में 7 महीने से 2 साल तक भिन्न होती है। इन पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक योग्यता 8 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण है। प्रशिक्षण के बाद, प्रशिक्षु ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) नामक परीक्षा देते हैं और सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (NTC) से सम्मानित किया जाता है।
लॉगिन संपादित करें
विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश हर साल अगस्त के महीने में लिया जाता है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया इससे पहले शुरू होती है। NCVT दिशानिर्देशों के अनुसार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश योग्यता के आधार पर या लिखित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीधे भर्ती की जाती है। [3]
आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा
प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, DGT के अनुसार, ATI की परीक्षा सत्र -2020 से ऑनलाइन होगी। NCVT - परीक्षा 2020 के लिए, विभाग ने CTS योजना के तहत सभी ट्रेडों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं, जिसके कारण आगामी परीक्षा केवल कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) द्वारा आयोजित की जाएगी। आईटीआई में ऑनलाइन एनसीवीटी-नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है जो श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
post अच्छी लगे तो please share करे
I have polytechnic with B.tech completed so I want to you post this level questions.
ReplyDeleteSar mujthe wedding ki book chihya
ReplyDeleteWelding me porlty kyu aati h and welding ka defakd
I was reading some of your content on this website and I conceive this internet site is really informative ! Keep on putting up. Emergency Electricians
ReplyDelete