Star delta startor connection क्या होता है ओर यह कैसे काम करता है इन हिंदी

Star delta starter in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस Star delta Starter connection in hindi की पोस्ट में हम आपको स्टार डेल्टा स्टार्टर के बारे में बताएंगे फ्रेंड्स स्टार डेल्टा स्टार्टर का प्रयोग आज के समय में इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा हो रहा है आजकल लोग search कर रहे है। Star to delta conversion hindi आज आपको इस qus का भी ans मिल जायेगा।

स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है?

 इंडस्ट्री के साथ साथ छोटे बड़े कल कारखानों में भी स्टार डेल्टा स्टार्टर का उपयोग बहुतायत में हो रहा है स्टार डेल्टा स्टार्टर ऑटोमेशन इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है स्टार डेल्टा स्टार्टर का प्रयोग हम 5hp से ऊपर की मोटर को चलाने के लिए करते हैं और स्टार डेल्टा स्टार्टर का हम पूरा इंट्रोडक्शन इस पोस्ट में पड़ेंगे 

तथा स्टार डेल्टा स्टार्टर इंटरव्यू परपस से बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट क्वेश्चन है आप इसे ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं 

         आप यहाँ पढेंगे?
  1. star delta starter connection क्या है? 
  2. control circuit diagrams hindi
  3. star delta motor connection
  4. Contactor क्यो जल जाता है?

1-star delta starter connection क्या है?

Three Phase induction motor को operate करने के लिए एक Stater होता है और एक Rotor भी होता है. Stater में 3 Phase winding होती है. जोकि three phase की AC supply के साथ में जोड़ी जाती है.लेकिन induction motor को शुरू होने में काफी ज्यादा power की जरूरत पड़ती है

Star delta startor क्या होता है ओर यह कैसे काम करता है इन हिंदी


जब starting Current की तुलना Full Load Current से की जाए तो starting Current Full Load Current  से 6 से 7 गुना ज्यादा होता है। ज्यादा current के कारण motor गरम हो जाती है और साथ में winding भी जल जाती है मोटर(motor) को कोई खतरा ना हो या कोई नुकसान ना हो इसीलिए motor starter का इस्तेमाल किया जाता है.

इस Post में आपको Star Delta startor Connection in Hindi, Star delta working Diagram In Hindi, Star Connection In Hindi ,star delta से संबंधित full information देने की कोशिश की जाएगी .

Star delta startor में दो प्रकार की wiring होती है
1-control wiring of star delta startor
2-power wiring og star delta startor

2-Control circuit wiring diagram 

Star-delta-startor-connection-in-hindi

Star and delta startor connection element

1 NO push button - for start
1 NC push button. - for stop
3 contractor
1overload relay.  -protection over current
 - Timer का इस्तेमाल Star contactor को बंद करने और थोड़े समय के बाद में Delta contactor को शुरू करने के लिए किया जाता है।

मैंने जो आपको यह star and delta connection के control wiring की post, share की है यह पूर्ण रूप से सही है
तथा जब star and delta startor, working condition  में होता है तो उसमें बहुत से faults भी आते हैं।

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Faults in star and delta wiring

1-no,nc don't working properly
2-contractor coil burn
3-timer no/nc not working
4-mcb burning
5-phase missing


1-no,nc burn- स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor) के लगातार कार्य करने के कारण contactor के ऊपर लगे हुए हैं no,nc खराब हो जाते हैं तथा हमारे start push button तथा stop push button में भी no,nc  होते हैं अगर यह खराब हो गए हैं


तो इन्हें तुरंत ही चेंज कर देना चाहिए हमें chAnge करना बहुत ही आसान होता है तथा ध्यान रखना चाहिए off push button लाल रंग Ka होता है तथा on push button हरे रंग का होता है


2-contactor coil/element burn- अगर हमारे स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor)में स्थित किसी contactor की coil burn हो गई है तो हम किसी पुराने contactor की coil को उसमे से निकाल कर इस burn,contactor में लगा सकते हैं

तथा हमारा contactor द्वारा से सुचारू रूप से काम करना स्टार्ट कर देता है इससे हमें नए contactor को खरीदना नहीं पड़ता अगर पुराना contactor नहीं है तब हमें नया contactor खरीद कर लगाना पड़ेगा star delta starter me star contactor baar jalta hai to kya fault hai इस qus का Ans आपको मिल गया होगा।

 अगर कॉन्टैक्टर का element जल रहा है तो इसका मतलब है कि कॉन्टैक्टर के element से निकलने बाला current कॉन्टैक्टर की capacity से ज्यादा है।

timer no/nc not working-  देखे friends, star and delta startor में timer के खराब होने की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है क्योंकि यह पूरे startor के running time में working condition में रहता है (startor) खराब होने की स्थिति में हमें से तुरंत चेंज कर देना चाहिए।

4-mcb burning - mcb,star and delta startor या किसी भी प्रकार की स्टार्टर(startor)में लगी हुई है MCB कभी भी ज्यादा heat होने की वजह से burn हो सकती है तथा इसे  repair नहीं किया जा सकता तथा इसे बदलना ही सबसे अच्छा रहता है और हमारा startor दोबारा से सुचारू रूप से work करने के लिए तैयार हो जाता है

5-phase missing- हमारे star and delta startor मे phase missing का मुख्य कारण किसी एक फेज वायर का जल जाना होता है किसी phase के जल जाने के कारण हमारी मोटर सही तरह से चल नहीं पाती अगर वह चलती है

तो बहुत ही धीरे-धीरे चलेगी और साथ में sound करेगी तथा हमें तुरंत ही startor को off कर देना चाहिए तथा burn हुए wire को properly लगा देना चाहिए।

6- olr(over load relay) trip- mostly startor में relay के trip हो जाने की problem आती है। अगर startor की relay trip हो गईं है तो आप relay के ऊपर के green button को दबा कर relay सही कर सकते हो। तथा stator on हो जायेगा।

star delta starter me star contactor baar jalta hai to kya fault hai


इन्हें भी पढ़ें ⤵
Final words

स्टार डेल्टा स्टार्टर में star contractor बार बार जलता है तो क्या फाल्ट है  इसका  ऊपर दे रखा है।

स्टार डेल्टा स्टार्टर के बारे में

 आशा करता हूं आपको हमारे स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है की पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको इस पोस्ट में स्टार डेल्टा स्टार्टर कनेक्शन वायरिंग समझ में आ गई होगी अगर आपको स्टार डेल्टा स्टार्टर से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं 
मैं आपके कमेंट का उत्तर देने की पूरी कोशिश करूंगा अगर आप स्टार डेल्टा स्टार्टर की वायरिंग चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए मैं अपनी नेक्स्ट पोस्ट सा डेल्टा स्टार्टर वायरिंग के ऊपर जरूर लिखूंगा धन्यवाद




Star delta startor connection क्या होता है ओर यह कैसे काम करता है इन हिंदी Star delta startor connection क्या होता है ओर यह कैसे काम करता है इन हिंदी Reviewed by Rajeev Saini on April 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.