Acid attack survivor Laxmi Agarwal
Chhapaak first look Deepika Padukone transforms in acid attack survivor Laxmi Agarwal
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna Gulzar | 10 January 2020
Dipika padukone,Meghna Gulzar के साथ acid attack survivor Laxmi Agarwal के जीवन पर आधारित फिल्म का अभिनय और सह-निर्माण करेंगी। अभिनेता ने कथित तौर पर अपने production house की स्थापना की है और अगले साल February में इस परियोजना की शूटिंग शुरू करेंगे।
Acid attack survivor Laxmi Agarwal |
लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi agarwal) इनका जन्म 1 जून 1990 को हुआ। लक्ष्मी अग्रवाल stop sale acid और 1 TV host के साथ एक Indian campaigner भी हैं।
यह acid attack victims के अधिकारों के लिए बोलती है।2005 में 15 साल की उम्र में उन पर हमला किया गया था, 32 साल के एक व्यक्ति ने उन्हें propose किया था जिस proposal को उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। तथा नाराज होकर उस व्यक्ति ने लक्ष्मी अग्रवाल जी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया
जिससे उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़आया और उन्होंने stop sale acid के लिए मुहिम शुरू की और उनकी याचिका ने Supreme court को केंद्र और राज्य सरकारों को acid की बिक्री को विनियमित (regulate) करने का आदेश दिया।
इन्हें भी पढ़े
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna Gulzar | 10 January 2020
Reviewed by Rajeev Saini
on
March 27, 2019
Rating:
No comments:
Thanks you for comment