इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है
दोस्तों आपको हम अपने इस post में इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ITI इलेक्ट्रीशियन क्या करता है ?
इलेक्ट्रिशियन कौन होता है तथा कार्य
किसी भी इंडस्ट्री फैक्ट्री या सिनेमा हॉल हर जगह पर आपको इलेक्ट्रिशियन देखने को मिलेगा इलेक्ट्रिशियन वह होता है जो बिजली के उपकरण पंखा मशीन,फ्रिज,कूलर, मोटर तथा अन्य electricity की वस्तु या electricity से चलने वाले उपकरणों की मरम्मत तथा निर्माण करता है
इलेक्ट्रिशियन के द्वारा उपयोग में आने वाले औजार
जो भी छात्र ITI ओर POLYTECHNIC,DIPLOMA कर रहे होते है तो उसे इलेक्ट्रिशियन के सभी tools के बारे में पता होता है।तथा यह पता होना चाहिए
post अच्छी लगे तो please share करे।
कि हम अपनी इस post में इलेक्ट्रिशियन के प्रयोग में आने वाले ज्यादा से ज्यादा Tools के बारे में बताने की कोशिश करेंगे इलेक्ट्रिशियन को अपने टूल्स का प्रयोग सही प्रकार से करना आना चाहिए तथा उन्हें यह देखना चाहिए
कि वह जो tools का प्रयोग कर रहे हैं बह सही प्रकार से कार्य करता है या नहीं कभी-कभी इलेक्ट्रिशियन जल्दी में अपने सभी tools का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कि उन्हें कई बार current लग जाता है तथा इन्हें गंभीर नुकसान पहुंचता है
इलेक्ट्रिशियन के tools की जानकारी
इलेक्ट्रीशियन कि वह कौन-कौन से tools होते हैं जो सबसे ज्यादा प्रयोग में आते हैं तथा वह कौन कौन से tools होते हैं जो सबसे कम प्रयोग में आते हैं तथा आपको दोनों ही प्रकार के tools के बारे में पता होना चाहिए
electrician interview course only (₹99)
अगर आप iti, polytechnic,Be,b.tech के student हैं और आप electrician या electrical engineer बनना चाहते हैं तो आपको हमारा यह course जरूर लेना चाहये।
CAll me - 8449807985
इलेक्ट्रिशियंस के tools के नाम
जब इलेक्ट्रिशियन के tools की बात आती है तो सबसे पहले plier ओर tester आता है।
1-Plier- किसी भी electrician के पास plier और tester होना अति आवश्यक होता है तथा इलेक्ट्रिशियन इन दोनों उपकरणों के बिना अधूरा होता है इलेक्ट्रिशियन plier के द्वारा किसी तार को काटता और छीलता है।
Plier के दो प्रकार होते हैं ?
flat grip plier- तारों को जोड़ने के काम आती है।
Pipe grip plier- इसके द्वारा pipe को पकड़ने में मदद मिलती है।
2-tester-इसका प्रयोग इलेक्ट्रीशियन के द्वारा बहुत ज्यादा किया जाता है इसका उपयोग किसी पेंच को खोलने या टाइट करने तथा किसी wire, switch की supply चेक करने के लिए क्या जाता है tester,screwdriver से भिन्न होता है
3-continuty tester- इसका प्रयोग किसी तार या किसी भी conductor में continuty या supply है या नहीं यह पता करने के लिए होता है
मतलब यदि कोई power supply का तार टूट गया है या नहीं,यह पता करने के लिए हम continuty tester का प्रयोग करते हैं इसके अंदर 5 volt की battery होती है तथा इसका प्रयोग हम 230 voltage पर नहीं कर सकते हैं
4-series lamp- इसे हम test lamp भी कहते हैं इसका प्रयोग हम electric devices को चेक करने के लिए करते हैं कि वह सही तरह से काम कर रहा है या नहीं।
इसको हम किसी भी motor या अन्य मशीन के series में लगा देते हैं अगर lamp जलता है तो हमें पता चल जाता है कि उन उपकरणों में current आ रहा है तथा इसे उपकरणों के series में जोड़ते हैं
5-multimeter-इसे voltmeter भी कहां जाता है इसके द्वारा बहुत से measurment किए जा सकते हैं जैसे voltage,current,resistance आदि chack किए जा सकते हैं
मल्टीमीटर दो प्रकार के होते हैं ?
analog multimeter- इसके अंदर कोई pointer होता है यह moving pointer होता है।
degital multimeter- इसके अंदर एक display होती है जिस पर हमें value,digit में मिलती है
6-Screwdriver set- screwdriver set भी अलग-अलग प्रकार के screw को खोलने और बंद करने के लिए होता है
इसके अंदर एक handle होता है जिसके ऊपर insulation होती है तथा अलग-अलग प्रकार की bit होती हैं जिनको हम जरूरत के अनुसार change कर सकते हैं।
7-Hammer-इलेक्ट्रिशियन को hammer की बहुत सी जगहों पर जरूरत पड़ती है जैसे कि अगर कहीं पर कुछ तोड़ना है तो hammer के द्वारा तोड़ सकते हैं या फिर दीवार/wall में कोई कील लगानी है तो हम hammer का प्रयोग करके उसे आसानी से लगा सकते हैं
इलेक्ट्रिकल वायरिंग या कनेक्शन का इस्तेमाल करते time कुछ बातों का ध्यान रखना चाहये ?
जैसीअपने घर में हमेशा अर्थिंग वायर का इस्तेमाल करें ताकि आपके उपकरण और आपको किसी भी प्रकार के Damage का सामना न करना पड़े।
लाल तार या मुख्य supply तार को सीधे स्पर्श न करें। इस तार को एक बार छूने से ही आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए काम करते time स्विच बोर्ड की supply हमेशा बंद रखें और हाथों पर Gloves का उपयोग करें।
किसी भी तार को Naked मत छोड़ो। चाहे वह स्विच बोर्ड के अंदर हो या स्विच बोर्ड के बाहर, आपको हमेशा इसे tape करना चाहिए और इसे ठीक से कवर करना चाहिए।
किसी भी स्विच बटन के पेंच को ढीला न छोड़े । अन्यथा आपके स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
आपके द्वारा किए जाने वाले सभी Devices का कनेक्शन earting से ऊपर होना चाहिए, किसी भी Device को सीधे कनेक्ट न करें।
Calculate Ups,inverter battary backup time formula
h = battery Ah × battery voltage × number of battery × efficiency / total load
आशा करता हु आपको Electrician,इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है। इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ITI इलेक्ट्रीशियन क्या करता है की post अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस post से related कोई भी query हो तो आप comment box में लिख सकते हैं मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा
post अच्छी लगे तो please share करे।
No comments:
Thanks you for comment