Over heating problem in motor cause and solutions in hindi

Over heating problem in motor cause and solutions in hindi

दोस्तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि motor overheat क्यों होती है ओर उसके क्या क्या कारण हैं । दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट से आपको कुछ ना कुछ फायदा जरूर होगा तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Over heating problem in motor cause and solutions

प्रत्येक मोटर अथवा उपकरण की नेम प्लेट पर ambient temprature का मान लिखा होता है अतः उपकरण अधिकतम उस ताप तक सुचारु रूप से काम करेगा।

अतः उपकरण अथवा मोटर के संचालन के साथ साथ उपकरण अथवा मोटर का ताप इस ताप से कम होना चाहिये इसको मेनटेन करने के लिये cooling system लगाया जाता है।

जब मोटर अथवा उपकरण का ताप Ambient temperature से अधिक होने लगता है तब इसको over heating कहते है। मोटर में इस प्रकार घटना अधिक देखने को मिलता है। इनके कारणो निवारणो तथा हानियो का विवरण नीचे दिये गया है।

loss from overheating

  1. ताप बढ़ने पर करंट भी बढ़ जाता है।

  2. मोटर की वाइंडिंग का इन्सुलेशन weak हो सकता है।

  3. अधिक ताप बढ़ने पर मोटर जल सकती है।

Causes of Over Heating

  1. मोटर पर क्षमता से अधिक का लोड जुडा हुआ है।

  2. मोटर करंट अधिक लें रही है।

  3. इनपुट वोल्टेज कम आ रही है।

  4. कूलिंग सिस्टम सही से काम नही कर रहा है।

  5. मोटर से जुडे यंत्र की वियरिंग खराब हो गयी है।

  6. मोटर से जुड़े यंत्र के मूविंग पार्ट में घर्षण अधिक हो गया है।

  7. मोटर की वियरिंग खराब हो गई है।

  8. मोटर तथा जुड़े यंत्र का Alignment ठीक नहीं है।




Solutions Of Over Heating

  1. मोटर तथा यंत्र का aligenment ठीक से करें तथा इन दोनों को बेस में सही से कसें ताकि कंपन कम से कम हो।

  2. मोटर के कूलिंग सिस्टम को समय-समय पर चेक करें।

  3. यदि मोटर अथवा यंत्र की बेयरिंग खराब हो जाएगी तो उनमें से असामान्य आवाज आएगी तथा मोटर करंट भी ज्यादा लेने लगेगी। 

दोस्तों आप लोगों के द्वारा इंटरनेट पर Water motor heating problem, मोटर जलने के कारण, सिंगल फेस की मोटर, Pump motor overheating causes, पंखा गर्म होने का कारण और 

पानी की मोटर कैसे ठीक करें यह search कर जाता है। और इस पोस्ट से आपको इन सभी qus के ans मिल गए होंगे ।

उम्मीद करता हु कि आपको यह motor overheating (hindi) का article पसंद आया होगा के तो फ्रेंड इसी तरह के इलेक्ट्रिकल सेे जुड़े क्वेश्चन आंसर को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें क्योंकि हमारी वेबसाइट पर इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू से रिलेटेड क्वेश्चन आंसर के ऊपर पोस्ट लिखी जाती रहती  हैै ।









Over heating problem in motor cause and solutions in hindi Over heating problem in motor cause and solutions in hindi Reviewed by Rajeev Saini on December 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.