Which Connection Preferred Star Or Delta in hindi

 Which Connection Preferred Star Or Delta?

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि किसी मोटर को स्टार कनेक्शन में चलाना चाहिए या डेल्टा कनेक्शन में स्टार डेल्टा कनेक्शन को लेकर स्टूडेंट्स ने काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है लेकिन अगर आप यह पोस्ट पूरी पढ़ते हैं तो आज आपका कन्फ्यूजन पूरी तरह से दूर हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक Which Connection Preferred Star Or Delta in hindi


मोटर के लिए स्टार कनेक्शन का प्रयोग करें या डेल्टा कनेक्शन का ?

थ्री फेज सिस्टम में मोटर को चलाने के लिये औद्योगिक क्षेत्र मे ज्यादातर star connection अथवा Delta connection अथवा star - Delta connection प्रयोग किये जाते है। तीनो ही प्रकार के कनेक्शन संचालन के अनुसार बेहतर होते है।

परन्तु सवाल यह है कि किस प्रकार के संचालन मे किस प्रकार के कनेक्शन को महत्व दिया जाना चाहिये।

Conditions for Star Connection

1.यदि मोटर को कम क्षमता मे संचालन करना हो तो star connection बेहतर होता है। तथा PF का मान भी अच्छा रहता है।

2. जहाँ पर प्रारम्भ में कम टॉर्क की आवश्यकता हो।

3.Rated RPM से कम RPM की आवश्यकता हो

Conditions for Delta Connection

  1. मोटर 5kw से अधिक न हो अन्यथा dip voltage की समस्या आ सकती है।

  2. प्रारम्भ में उच्च टॉर्क की आवश्यकता हो

  3. मोटर पर सामान्य रूप से 80% का लोड रहे क्योंकि no load मे motor के PF का मान कम हो जाता है।

Conditions for Star Delta

  1. उच्च जड़त्व तथा अधिक त्वरण (high inertia and high acceleration)   वाले लोड के लिये 

  2. सामान्यतः मोटर की शक्ति 5 Kw से अधिक हो।

अतः थ्री फेज मोटर के कनेक्शन लोड तथा उसके संचालन पर निर्भर करते है।

Question:- Which Motor run faster star or Delta?

औद्योगिक क्षेत्र में थ्री फेज मोटर की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए सामान्य तौर पर कई सारी विधियां अपनाई जाती हैं उन्हीं विधियों में से एक विधि में supply voltage को कम करके मोटर के प्रारंभिक वल आघूर्ण (moment) और तथा प्रारंभिक करंट को कंट्रोल किया जाता है।

स्टार डेल्टा द्वारा मोटर को कंट्रोल करना इसी विधि का एक उदाहरण है ।

Motor Speed in star

थ्री फेज बैलेंस सिस्टम के स्टार कनेक्शन में फेज वोल्टेज लाइन वोल्टेज के 1/✓3 के बराबर होती है जिसके कारण करंट तथा बल आघूर्ण 1/3 हो जाता है।

मोटर का बल आघूर्ण रोटर में उत्पन्न हुए e.m.f. के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है तथा रोटर पर  उत्पन्न e.m.f स्टेटर मे दी गयी सप्लायी के अनुक्रमानुपाती होता है।

सामान्य तौर पर मोटर यदि लोड से कनेक्ट है तथा स्टार में ऑपरेट की जाती है। तो फेज वोल्टेज तथा बल आघूर्ण मे में कमी के कारण मोटर की चाल लघु संबंध में प्रभावित होती है अतः मोटर की speed  Delta की तुलना में कम होगी।

Motor Speed in Delta

जब थ्री फेज मोटर को डेल्टा मे कनेक्ट किया जाता है। तब लाइन वोल्टेज फेज वोल्टेज के बराबर होती है तथा लाइन करंट  3× phase current होता है। इस स्थिति में मोटर के त्वरित होने के बाद स्लिप न्यूनतम तथा वल आघूर्ण अधिकतम होता है। तब मोटर की speed अधिकतम होगी ।

यदि स्लिप को शून्य मान लिया जाये तो induction मोटर भी सिक्रोनस speed पर घूमेगी।

अतः ऊपर दी गयी स्थितियों के अनुसार मोटर की speed स्टार मे तुलनात्मक रूप से डेल्टा की अपेक्षा कम होगी ।

स्टार डेल्टा कनेक्शन का प्रयोग मोटर की चाल को नियंत्रित करने के लिये नहीं किया जाता है। इसका मुख्य रूप से उपयोग प्रारंभिक करंट, बल आघूर्ण तथा पॉवर फैक्टर के प्रभावो को कम करने के लिये किया जाता है।

🇮🇳 Iti , polytechnic , BE , b.tech students के लिए interview questions की video playlist 🇮🇳


1- what is relay,parts and working - https://youtu.be/XAEFBd3bac8


2- types of relay - https://youtu.be/zmHlzZ9FgqE


3- types of relay according to poles - https://youtu.be/i_VKXu2JK_Y


4- contactor and it's parts - https://youtu.be/Eg068jN8feU


5- types of contactor - https://youtu.be/Otdf6dQMbI8


6- what is mcb and it's parts - https://youtu.be/oEMWStl5KW4


7- mcb working and protection types - https://youtu.be/PiqBBtdgdP8


8- types (A,B,C,D,K,Z) of mcb - https://youtu.be/I6v5ZU60HxE


9- how to select correct mcb for home, factory and industry and load calculation - 

https://youtu.be/gJPuzCvKqS0


10- types of motors used in homes and industries - https://youtu.be/2FVb1JQ6VTs


11- Types of ac motors and it's applications - https://youtu.be/1UeNCRycqr8


12- Types of Dc motors their names and applications

https://youtu.be/UIz7P6DSERo


13- Types of special motors their names and applications

https://youtu.be/tSZbHiNQ2zY


14- single phase induction motors their names and applications

https://youtu.be/pK6liiBByzc


15- types of single phase induction motors

- https://youtu.be/qcY4azgNtWs


16- split phase induction motors it's working and application- https://youtu.be/-LJVyDBNbUg


17- what is capacitor start motor it's working and application - https://youtu.be/X8gaG4NhJwc


18- permanent split capacitor motor it's working and application - https://youtu.be/o9hjIW0qrWM


19- shaded pole induction motor it's working and application

https://youtu.be/v70xyPSy6jo


20- 3 phase induction motor working and application - https://youtu.be/XsK1H06CQ6w


21- star and delta connection in 3 phase system - https://youtu.be/QacvXOo9zag



For more electrical interview questions


Playlist link - https://bit.ly/33C82Gz


Details about developer 


Buy electrician and electrical engineering interview full version e-book - 

https://imojo.in/Electrician1


2- Demo No-01 electrician interview preparation e-book - https://bit.ly/3dvaPH5


3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals


4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz


5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1   


6- join free electrician interview preparation whatsapp group - https://chat.whatsapp.com/CAYuAbgGBiO3O1HhJRhwsU


Website - https://www.rajeevsaini.in/


उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको हमारी यह post (मोटर के लिए स्टार कनेक्शन का प्रयोग करें या डेल्टा कनेक्शन का ) अच्छी लगी होगी इसी तरह  कि इलेक्ट्रिकल की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे website पर बने रहिए क्योंकि हम अपनी वेबसाइट पर इसी तरीके की इलेक्ट्रिकल की पोस्ट डालते रहते हैं और अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियोस देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल राजीव सैनी इलेक्ट्रिकल्स को जरूर सब्सक्राइब करें यह पर आपको इंटरव्यू प्रिपरेशन की वीडियोस मिल जाती हैं।






Which Connection Preferred Star Or Delta in hindi Which Connection Preferred Star Or Delta in hindi Reviewed by Rajeev Saini on July 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.