Voltage and Current Relation in Star Connection and Delta Connection
इस post में हम बात करेंगे मोटर star में ज्यादा करंट लेती है या delta में और connection के हिसाब से भी हम समझेंगे की मोटर स्टार में ज्यादा करंट लेगी या डेल्टा में
By rajeev saini electricals
Star Connection
थ्री फेज सिस्टम मे star connection को 3 phase 4 wire system अथवा Y connection भी कहा जाता है। इस प्रकार के connection का प्रयोग मुख्यत: थ्री फेज मोटर तथा ट्रांसफॉर्मर में किया जाता है।
star connection बनाने के लिये हम उपकरण की तीनो वाइंडिंग के पहले सिरे अर्थात 1 2 तथा 3 पर R Y तथा B Phase को जोड देते है। तथा वाइंडिंग के दूसरे सिरे अर्थात 4 5 तथा 6 को short कर देते है जिसे न्यूट्रल Point कहते है।
इस प्रकार के कनेक्शन करने पर निम्न प्रकार के संबंध प्राप्त होते है। नीचे दिये गये संबंध थ्री फेज star connetion के फेजर डायग्राम को हल करके प्राप्त किये जाते है
Delta Connection
थ्री फेज सिस्टम मे star के साथ ही डेल्टा कनेक्शनो का भी प्रयोग किया जाता है।
सामान्यतः मोटर पर इस प्रकार के कनेक्शन करने के लिये वाइडिंग के सभी सिरो का उपयोग किया जाता है तथा हम इनके सिरो को नाम 1 2 3 4 5 तथा 6 दे तो वाइंडिंग U के सिरे 1 और 5 पर, वाइंडिंग V के सिरे 2 और 6 पर तथा वाइंडिंग W के सिरे 3 और 1 पर जोडे जाते है।
अब डेल्टा बनाने के लिये एक कॉपर स्ट्रिप के द्वारा 1 और 4, 2 और 5 तथा 3 और 6 को short कर दिया जाता है। तथा टर्मिनल 1 2 और 3 पर R Y तथा B Phase को जोड़ा जाता है।
इस प्रकार के कनेक्शन करने पर निम्न संबंध प्राप्त है जो Delta connection के Phaser Diagram को हल करके प्राप्त किये जाते है।
प्रश्नः – मोटर स्टार मे करंट ज्यादा लेती है या डेल्टा मे ?
यदि इलेक्ट्रिकल थ्योरी तथा इलेक्ट्रिकल सिद्धांतों के अनुसार देखा जाए तो मोटर स्टार में कम करंट तथा डेल्टा में ज्यादा करंट लेती है।
इस प्रकार के प्रश्न को हम एक उदाहरण के द्वारा आप को समझाने का प्रयास करते हैं।
Example:-
एक थ्री फेज की मोटर को 400 volt 50 Hz के द्वारा star- Delta मे चलाया जाता है तथा इसकी प्रत्येक वाइंडिंग का प्रतिरोध 20 ओम तथा प्रारंभिक प्रतिघात 15 ओम है मोटर का star तथा Delta मे करंट की गणना करो?
Solution
प्रति फेज प्रतिबाधा
Z = ✓(R^2+X^2)
Z = ✓(400 + 225)
Z = 25
स्टार संयोजन मे
Line Voltage = ✓3*Phase Voltage
Phase Voltage = Line Voltage/✓3
Phase Voltage = 400/✓3
Phase voltage = 231volt
Phase Current = Line Current = Phase Voltage/Z
Phase Current = Line Current = 231/25 = 9.24 Amp.
In Delta Connection
Line Voltage = Phase Voltage = 400Volt
Phase Current = Phase Voltage/Z
Phase Current = 400/25 = 16Amp.
Line Current = ✓3*Phase Current
Line Current = 1.732*16 = 27.7Amp.
It's Proved
Note:-
स्टार तथा डेल्टा दोनों में चलने वाली मोटरों के टर्मिनल पर कोई भी end of winding को short नहीं करते हैं। इस प्रकार की मोटर में दो केबलो के द्वारा कनेक्शन किया जाता है तथा star Delta स्टार्टर द्वारा इन्हे ऑपरेट किया जाता है।
लाइन वोल्टेज को दो फेजो के बीच नापा जाता है।
फेज वोल्टेज को एक फेज तथा न्यूट्रल के साथ नापा जाता है
उम्मीद करता हूं आपको स्टार डेल्टा स्टार्टर के ऊपर करंट कैलकुलेशन कि हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो हमारे यूट्यूब चैनल राजीव सैनी इलेक्ट्रिकल को जाकर जरूर सब्सक्राइब करें वहां पर आपको इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड इंटरव्यू प्रिपरेशन की बढ़िया वीडियो मिलती है
Details about developer
2- Demo No-01 electrician interview preparation e-book - https://bit.ly/3dvaPH5
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1
6- join free electrician interview preparation whatsapp group - https://chat.whatsapp.com/CAYuAbgGBiO3O1HhJRhwsU
Website - https://www.rajeevsaini.in/
No comments:
Thanks you for comment