What is diesel generator in hindi | applications

 D. G. का इस्तेमाल Industry में क्यो करा जाता हैं? 

दोस्तों आज हम जानेंगे कि डीजल जनरेटर का प्रयोग क्यों करा जाता है और किसी इंडस्ट्री में डीजल जनरेटर की क्या उपयोगिता होती है और लाइट जाने पर डीजल जनरेटर से सप्लाई किस तरह से हमारी मशीनों तक पहुंचती है यह सब जानकारी आज हम इस पोस्ट में जानेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी


By rajeev saini electricals


 D. G. = Diesel Generator


D.G. Electricity जनरेट करता है, इमरजेंसी के समय में, D.G. का इस्तेमाल हम तब करेंगे, जब हमारी Electricity board का सप्लाई चला जाऐ, और हमारे load को Electricity देना बहुत ही जरूरी हो| तब हम उस समय पर D. G. (डीजल जेनरेटर) का उपयोग करते हैं, Electricity को उत्पन्न करने के लिए|


D. G. का कनेक्शन कैसे करा जाता है।


D. G. का कनेक्शन किया कैसे जाता हैं, में आपको डायग्राम के जरिये बताउँगा ।


दोस्तो हमारे Load को Electricity कैसे मिलती हैं। ये हम इस डायग्राम के जरिये सीखेंगे ।


Why we use dg desal generator



1st conditions: जब Electricity होती है, तब हमारे Load को सप्लाई कैसे मिलता है।


दोस्तों industries को और factory को हमारा जो electrical board होता है, वह 11kv  HT सप्लाई देता है, और Company का खूद का Transformer होता है । तो Transformer 11kv को 415 Volt में कन्वर्ट करता है|


Transformer के बाद जो 415 Volt निकलता है उसको

हम A.T.S. (automatic transfer switch ) को दे देते हैं  हमारे डिस्ट्रीब्यूशन पेनल को electricity दे दी जाती है, और डिस्ट्रीब्यूशन पेनल से हमारे मशीनों को electricity दे दी जाती हैं| लेकिन दोस्तों जब electricity कट हो जाती है, तब क्या होता है❓


Note- कुछ कंपनियों में ACB (air circuit breaker ) होता है  जो ATS की तरह ही वर्क करता है आज हम यहां पर सिर्फ ATS की बात करेंगे।


दोस्तों जब electricity कट होगी, तब हमारा Transformer बंद हो जाएगा । मतलब हमारा A.T.S तक कोई सप्लाई नहीं आएगी ।


A.T.S का पुरा नाम " ओटोमैटिक ट्रांसफर स्विच"


A.T.S के नाम से ही ये इन्डिकेट होता है कि ये एक स्विच है, जो कि ओटोमैटिक चेन्ज होता है| 

दोस्तों A.T.S के अंदर current sensor होता है, जब हमारी electricity होती है, तब तक हमारे A.T.S का ये जो लीवर है, वो Transformer पर रहता है| लेकिन जब electricity चलीं जाती है, तब हमारा ये जो लीवर है, वह D.G. के उपर सिफ्ट हो जाता है मतलब हमारा A.T.S तो स्विच हो गया।


D.G. कैसे स्टार्ट होगा ? 


दोस्तों D.G. में भी current सेन्सर होता है, जब तक Transformer से सप्लाई आती है, तब तक हमारा D.G. बंद रहेगा । लेकिन जैसे ही ट्रांसफोर्मर का सप्लाई फेल होता है, तब हमारा D.G. स्टार्ट हो जाता हैं, और electricity प्रोड्यूस करने लगता हैं| ये electricity D.G. से A.T.S. पर दी जाती हैं| D.G. जो electricity प्रोड्यूस करता है, उसको हम A.T.S. पे देते हैं, और A.T.S. जो होता है, वह हमारे डिस्ट्रीब्यूशन पेनल को सप्लाई दे देता है।


D.G. को ON करने के लिए तीन मोड होते हैं |:-


1]. Automatic


2]. Semi - Automatic                                                       


3]. Manual


(1)Automatic :- Automatic में जब electricity कट होगी, तब D.G. अपने आप स्टार्ट हो जाएगा और जब Electricity वापस आ जाएगी तब D.G. अपने आप बंद हो जाएगा ।


जैसे ही electricity वापस आएगी तब हमारा Transformer स्टार्ट हो जाएगा, Transformer से electricity हमारी A.T.S. तक आ जाएगी| 


तो मैंने कहा था कि A.T.S. के अंदर current सेन्सर होता है, तो जैसे ही Transformer का सप्लाई आएगा, तब हमारा A.T.S. का लीवर Transformer के साइट सिफ्ट हो जाएगा और हमारा load Transformer के उपर चलने लगेगा ।



(2) Manual :- Manual में D.G. को हम खुद ON/OFF कर सकते हैं ।


दोस्तों D.G. में भी current सेन्सर होता है, तो D.G. को भी पता चल जाएगा की main सप्लाई आ गई है, अब में off हो जाउँ । लेकिन दोस्तों D.G. तुरंत बंद नहीं होता, D.G. कुल डाउन मोड़ पे चला जाता है| D.G. तीन से पांच minutes तक चलता रहता है, उसके बाद बंद होता है ।

दोस्तों D.G. के कुल डाउन मोड  के दो काम होतें हैं, 


(1). दोस्तों कुल डाउन मोड का पहला काम ये है कि,कई बार ऐसा होता है ना, की Electricity आ के वापस चलीं जाती है, तो उस कंडीशन में हमारा D.G. तुरंत electricity प्रोवाइड करता है|


(2). कुल डाउन मोड का दुसरा काम ये है कि D.G. जब भी load को electricity प्रोवाइड करता है, तब वह गरम हो जाता है| तो सप्लाई आने पर हमारा D.G. without load के हो जाता है, और वह अपने fan को घुमा कर के ठंडा होने लगता है।


Details about developer 


Buy full version e-book - 

https://imojo.in/Electrician1


2- Demo No-01 electrician interview preparation e-book - https://bit.ly/3dvaPH5


3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals


4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz


5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1   


6- join free electrician interview preparation whatsapp group - https://chat.whatsapp.com/CAYuAbgGBiO3O1HhJRhwsU


Website - https://www.rajeevsaini.in/


दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे डीजल जनरेटर desal generator (DG) की पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि डीजल जनरेटर और मेन सप्लाई का कनेक्शन किस तरह से किसी एक ही LT पैनल के साथ करा जाता है अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो प्लीज हमारे  youtube channel इलेक्ट्रिकल कोई जाकर एक बार subscribe जरूर करें





What is diesel generator in hindi | applications What is diesel generator in hindi | applications Reviewed by Rajeev Saini on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.