Iti electrician interview questions and answers in hindi pdf
दोस्तों इस आईटीआई इलेक्ट्रिशियन इंटरव्यू prepration की पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में हमने इलेक्ट्रिशियन की यह बुक के बारे में बताया है यह बुक iti interview preparation की नंबर वन की बुक है इसे पढ़कर अभी तक हजारों लोगों ने जॉब प्राप्त हुई है जिससे कि आपको भी अच्छी जॉब मिल सकती है तो इस बुक को पूरा पढ़िए और अगर कोई भी दिक्कत होती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे जरूर बताइए।
क्या आप electrical Engineer या electrician बनना चाहते हैं ?
To be an Engineer / electrician.
Hindi edition e-book
Author
Rajeev saini
(Electrical engineer / youtuber / blogger)
© Author (all Rights reserved)
Publisher
Rajeev saini
(Self published )
Publishing agency
(Rajeev saini electricals)
Pant nagar ,
udham singh nagar , uttrakhand ,
india pincode - 263145
Contact no - 8449807985
Email id -
rajeevsaini000052@gmail.com
singhamit92412@gmail.com
नोट - [ हेलो दोस्तों इस बुक में दिए गए इंटरव्यू question answer को बहुत गंभीरता से पढ़ें ]
99% positive response of this book
इस Demo को जरूर देखो । 👇
विषय सूची
1- प्रस्तावना ?
2- electrical engineer / electrician कैसे बने ?
3- apprentice क्या होती है ?
4- ITI करने के बाद क्या करें ?
5- polytechnic करने के बाद क्या करें ?
6- BE / B.TECH करने के बाद क्या करें ?
7- apprentice कहाँ से करें ?
8- apprentice कैसे करें ?
9- apprentice के दौरान salary ?
10- apprentice करते समय क्या क्या ध्यान रखें ?
11- fresher electrician / electrical engineer के लये common interview qus - ans ?
12 - apprentice कर चुके electrician / electrical engineer के लये interview qus - ans ?
13 - fresher student resume कैसे बनायें ?
14 - apprentice कर चुके student resume कैसे बनायें ?
15 - job कैसे search करें ?
16- Electrical Engineering में Career Scope क्या है ?
17 - Electrical Engineering में जॉब के क्षेत्र ?
18 - Electrical Engineering जॉब के लिए best company ?
19 - सारांश ?
Syllabus
सभी interview questions के detailed answers आपको इस e-book में मिल जायँगे।
1- What is Mcb, types and protection ?
2- MCB faults and troubleshooting ?
3- MCB selection ?
4- What is Mccb , types and protection ?
5- What is Relay , types and connection ?
6- What is Transformer and working ?
7- What is LT panel and it's working ?
8- What is deasal Generator (DG) ?
9- What is PLC and it's working ?
10- What is Contactor , types , working and fault troublshooting ?
11- 3 phase induction motor ?
12- single phase induction motor ?
13- Motor faults , testing method and troubleshooting ?
14- What is Star connection for motor ?
15- What is Delta connection for motor ?
16- What is Dol starter, power and control wiring ?
17- What is Star delta starter power and control wiring ?
18- What is Forward reverse starter power and control wiring ?
19- Power fector lagging and leading and how to calculate Power fector ?
20-Motor maintenance and Commen motor faults
21- Hp to kw and kw to hp conversion
22-Dol starter fault troubleshooting and resolve fault
23- Star delta starter fault troubleshooting and resolve fault
24- Types of single phase motors
25- Why single phase motor not self start
26- Transformer detailed information
27-Difference between Ac and Dc current ?
28-Difference between 1 phase and 3 phase motor ?
29- Difference between RPM and tourque ?
30-Difference between alternator and generator?
31- Difference between Dynamo and generator ?
32- Difference between generator and motor ?
33- why use DG in industry ?
34- DG a,b,c,d check points
35- Dg a check/daily check and maintenance ?
36- what is compressor, types of compressor , working ?
37- compressor check points ?
38- unbalanced theory in 3 phase ?
39- why motor starting current high ?
40- motor over current theory details ?
इस book में अभी और भी ज्यादा questions add करे जायँगे और update करी गई book आपको whatsapp और email के माध्यम से send कर दी जायेगी।
1- प्रस्तावना
दोस्तों क्या आप electrician या electrical engineer बनना चाहते हैं ? क्या आप electrical engineer Field में जॉब करना चाहते हैं ? अगर आपका भी सपना electrical engineer या electrician बनने का है तो इस e- book में मैं आपको बताऊंगा कि electrical engineer या electrician किस तरह से बना जा सकता है ।
चाहे आपने ITI , polytechnic , BE या b.tech करा हो आपने कोई भी course करा हो इस e-book में आज आपको step by step सारी जानकारी मिल जाएगी कि किस तरह से आप electrical engineer या electrician बन सकते हैं ।
और साथ ही आपसे निवेदन है कि आप इस e - book को 1 बार पूरा जरूर पढे । क्योंकि आपको इस book में सीखने बहुत कुछ मिलेगा और आप कम से कम समय मे ही job ले सकते हैं । इस book को पढ़कर अभी तक काफी students अच्छी job पर पहुँच चुके हैं अब आपकी बारी ।
Sample questions
Q. No.- 8 स्टार्टर क्या होता है? ये कितने प्रकार के होते है तथा इनका अनप्रयोग क्या है?
स्टार्टर का प्रयोग मोटर को स्टार्ट करने के लिए किया जाता है। स्टार्टर के अंदर मोटर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी उपकरण जैसे रिले एमसीबी कांट्रेक्टर कंट्रोल डिवाइसों के सही से कनेक्शन करके एक पैनल बॉक्स में रख दिया जाता है जिसे हम स्टार्टर कहते हैं।
हमें स्टार्टर की आवश्यकता क्यों पड़ी?
यदि मोटर को सीधे सप्लाई से जोड़ दिया जाता है तो यह पॉलिफेज ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग की तरह बहुत हाई करंट की मांग करती है जो फुल लोड से 5 से 8 गुना जाता है तथा Torque भी कम हो जाता है। (अपेक्षाकृत डीसी मोटर से) Therefore Starting Current तथा Torque को कंट्रोल करने के लिए हमें स्टार्टर की आवश्यकता होती है।
Main Point
3HP तक की मोटर को हम सीधे सप्लाई से जोड़ सकते हैं।
5KW or 7.5 HP से ऊपर की मोटर को Star Delta Starter की आवश्यकता होती है।
मोटर के अंदर चुंबकीय फ्लक्स की चाल तथा रोटर की चाल के अंतर को हम Slip कहते हैं। इसका Formula ( Na – Nr/Ns * 100) होता है।
Types of Starters
Starters मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
AC Motor Starters
DC Motor Starters
AC Motor Starters
DOL Starter
Star-delta Starter
Manual Star Delta Starter
Semi Automatic Star Delta Starter
Fully Automatic Star Delta Starter
Auto Transformer Starter
Step Down Transformer Starter
Stator Resistance or Impedance Starter
Rotor Resistance Starter ( It’s use only Slip Ring Rotor type Motor)
DC Motor Starters
Two Point Starter (It’s use in DC Series Motor)
Three Point Starter ( it’s use in DC Shunt Motor and DC Compound Motor)
Four Point Starter (It’s use in DC Shunt Motor and DC Compound Motor)
Application of Starter
मोटर पर ओवरलोड आने पर सप्लाई को trip करा देना
मोटर पर unbalanced current तथा low voltage होने पर ट्रिप करा देता
स्टार्टिंग करंट तथा स्टार्टिंग टॉर्क को कंट्रोल करता है।
मोटर को Soft तरीके से स्टार्ट कर आता है।
मोटर के अंदर उत्पन्न होने वाले Surge current को कम करता है जिससे Cooper loss कम हो जाता है तथा मोटर की क्षमता की हानि कम हो जाती है।
मोटर की स्टार्टिंग के द्वारा होने वाले Dip वोल्टेज प्रभाव को Starter द्वारा काफी हद तक कम कर दिया जाता है जिससे लाइन पर लगे अन्य उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचता है।
Dc motor की क्षमता Ac motor की क्षमता से काफी अधिक होती है क्योंकि डीसी मोटर में attraction तथा repulsion दोनों ही धनात्मक दिशा में कार्य करते हैं।
Q. No.-9 DOL Starter क्या है? तथा इसके अनुप्रयोग क्या है? DOL starter के Power circuit का चित्र बनाइये ।
DOL Starter
DOL starter एक सस्ता और आसान starter है जिसमे 9 volt coil सहित एक contactor तथा एक ओवर लोड रिले तथा ऑन ऑफ पुश बटन संयोजन एक पैनल वॉक्स में बंद होता है।
Construction
DOL स्टार्टर की संरचना बहुत ही आसान होती है। इसको बनाने के लिए हमें Pannel Box, Fuse, MCB, Contractor with 9 Volt Coil, OverLoad Protection Relay,Push Buttons, No NC element तथा Connection Plate की आवश्यकता होती है।
डोल स्टार्टर की पावर वायरिंग तथा बनाने का तरीका नीचे बताया गया है।
1. सबसे पहले हम contractor के output terminal पर OLR को लगाकर box के अंदर सभी switch gear तथा fuse आदि को रखकर चेक करें कि box open तथा close सही से हो रहा हो तो सभी को उसी जगह पर Fix कर दें।
2. अब तार को लेकर वायरिंग शुरू करें MCB की output से Fuse की इनपुट पर तथा Fuse की output से contractor की input पर तथा overload Relay की output से मोटर की तार को जोड दें
3. MCB पर 3 phase की सप्लाई को जोड़ें तथा Contractor को manually दबाकर मोटर की दिशा चेक करें। यदि मोटर उल्टा घूम रही है तो MCB से किन्ही दो Phase को आपस में बदलें इस प्रकार DOL starter का Power Circuit पूरा हो जाता है।
Why we use fuse before starter
ओवरलोड रिले थर्मल Coil पर काम करती है। यदि मोटर पर शार्ट सर्किट या अचानक से हाई करेंट आ जाता है तो यह Tripping में समय लेती है जिससे बढ़ा हुआ करंट मोटर अथवा पैनल को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी से बचने के लिए हम स्टार्टर से पहले फ्यूज का इस्तेमाल करते हैं जो करंट बढ़ने पर तुरंत जल जाता है।और स्टार्टर को सप्लाई से अलग कर देता है जिससे पैनल तथा मोटर दोनों सुरक्षित रहते हैं।
Application
1.यह काफी सस्ता होता है।
2.यह शुरुआत मे 100% का टॉर्क देता है।
3.इसका प्रयोग सिंगल फेज मे भी किया जाता है।
4.यह 5 Kw तक की मोटर चलाने के लिये अच्छा माना जाता है।
5.इसमे एक पावर केबल का प्रयोग होता है।
6.इस starter का प्रयोग घरेलू प्रयोग की मोटरो सम सेबिल पम्प तथा ब्लोअर आदि की मोटरो को चलाने में होता है।
Power Wiring Figure
Q. No- 10 DOL स्टार्टर में किस प्रकार के Faults आते हैं तथा उन Faults को कैसे रिपेयर करते हैं?
DOL starter में आने वाली Faults की सूची
Details about developer
1- Buy full version e-book - https://imojo.in/Electrician1
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1
Website - https://www.rajeevsaini.in/
Q.No.-11 स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या होता है? और इसकी उपयोगिता क्या है ? तथा इसका पावर सर्किट कैसे बनाते हैं?
थ्री फेज मोटर में 5KW या 7.5HP तक की मोटर में DOL स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है जो कि एक मोटर के अंदर ही स्टार या डेल्टा में संयोजित होता है तथा इसका स्टार्टिंग करंट अन्य उपकरण तथा मोटर को हानि नहीं पहुंचा पाता है क्योंकि इसकी पावर रेटिंग कम होती है।
लेकिन ज्यादा पावर की मोटर का स्टार्टिंग करंट बहुत अधिक अर्थात FLC से 5 से 7 गुना तक होता है। हालांकि यह करंट मोटर को ज्यादा हानि नहीं पहुंचा पाता है। लेकिन यदि कई मोटरों को एक साथ स्टार्टिंग करंट को बिना कंट्रोल किए स्टार्ट किया
जाए तो यह करंट जेनरेशन सोर्स पर भी प्रभाव डालता है तथा लाइन से जुड़े अन्य उपकरणों के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए मोटर में स्टार डेल्टा संयोजन किया जाता है।
इसमें मोटर वाइंडिंग के सभी सिरों का प्रयोग किया जाता है। स्टार डेल्टा संयोजन मोटर के टर्मिनल बॉक्स में बना देना संभव नहीं होता है। इसलिए हम एक अलग से पैनल में सभी कंट्रोल डिवाइसों के साथ एक सर्किट बनाकर उसमें बाइंडिंग के सभी सिरों को संयोजन के अनुसार जोड़ देते हैं।
स्टार संयोजन में Phase करंट लाइन करंट के बराबर होता है तथा मोटर Accelerate होने के बाद डेल्टा में अपने फुल लोड करंट के अनुसार run करती है।
संरचना
स्टार डेल्टा स्टार्टर बनाने के लिए हमें सामान्यतः 3 कांट्रेक्टर, एक टाइमर, पुश बटन, फ्यूज, एक पैनल बॉक्स तथा 1 ओवरलोड रिले की आवश्यकता होती है।
इसके अतिरिक्त हम मोटर को अधिक सुरक्षित रखने तथा आवश्यकता अनुसार अन्य कंट्रोल डिवाइस जैसे Temperature Controller, RPM Sensor, Voltmeter, Ammeter, Indicator, Single Phase Preventer, आदि को कंट्रोल सर्किट में लगाकर Interlock करते हैं।
स्टार डेल्टा स्टार्टर तीन प्रकार के होते है।
Manual Star-Delta Starter
Semi Automatic Star Delta Starter
Fully Automatic Star Delta Starter
स्टार डेल्टा स्टार्टर के पावर सर्किट का चित्र नीचे दिया गया है।
Application
स्टार डेल्टा मोटर बड़ी इकाई जैसे Chillers, Blower, Large Size Fans व Pump etc. को चलाने में प्रयोग की जाती है
इनका प्रयोग प्रारंभ में कम बल आघूर्ण की आवश्यकता वाली जगहों पर किया जाता है।
इनका प्रयोग वहां पर भी करते हैं जहां पर प्रारंभ में कम करंट की आवश्यकता हो।
इनका प्रयोग उस लोड के लिए किया जाता है जिसका उच्च जड़त्व और लंबी त्वरण अवधि हो।
1- Buy full version e-book - https://imojo.in/Electrician1
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
Q no - 12 स्टार डेल्टा स्टार्टर के कंट्रोल सर्किट का चित्र सहित वर्णन नीचे किया गया है।
Manual Star-Delta Starter
यह एक प्रकार का मैकेनिकल स्टार डेल्टा स्विच होता है। इसमें हैण्डल के द्वारा स्टार डेल्टा को ऑपरेट किया जाता है। इसका प्रयोग उन मशीनों में किया जाता है जिन पर कभी havy load तथा किसी समय बिल्कुल फ्री भी रन करती है। उदाहरण के लिये रबड़ मिक्सिंग मशीन
Semi-Automatic Star-Delta Starter
इस प्रकार के स्टार्टर में जब तक ऑपरेटर द्वारा स्टार्ट बटन को दबाए रखा जाता है तब तक मोटर स्टार संयोजन में तथा पुश बटन छोड़ते ही मोटर डेल्टा में रन करती है। इसका प्रयोग submersible pump आदि को चलाने में किया जाता है।
Fully Automatic Star-Delta Starter
इस स्टार्टर के पैनल में एक timer का प्रयोग किया जाता है। जिसे 7 sec पर सेट किया जाता है। इसमें एक बार स्टार्ट बटन दबाकर छोड़ देने पर star contractor तथा main contractor होल्ड हो जाता है। और 7 sec बाद timer स्टार कॉन्ट्रेक्टर को unhold करके डेल्टा कॉन्ट्रेक्टर को hold कर देता है।
Star-Delta Starter मे सामान्यतः Main Contractor को K1 ,Star Contractor को K3 तथा Delta Contractor को K2 से प्रदर्शित किया जाता है।
Star Delta Starter का Control Circuit नीचे बनाया गया है।…
Star - delta starter की control ओर power वायरिंग की detailed video आपको जल्द ही मिल जायेगी।
List Of Star-Delta Starter Faults
Details about developer
2- More details about e-book - https://bit.ly/3tZLYBr
3- Our youtube channel - https://youtube.com/c/RajeevSainielectricals
4-Electrician interview preparation videos - https://bit.ly/33C82Gz
5- msg me on whatsapp - https://wa.me/message/YXJWLGHDVFJXE1
Website - https://www.rajeevsaini.in/
उम्मीद करता हूं आईटीआई इलेक्ट्रिशियन इंटरव्यू प्रिपरेशन की है यह बुक आपको अच्छी लगी है। और आप एक बार हमारे यूट्यूब चैनल rajeev saini electrical को यूट्यूब पर सर्च करिए जहां पर इलेक्ट्रिकल की नई नई जानकारी दी जाती है जिससे कि आप आसानी से इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं
No comments:
Thanks you for comment