Water Motor pump set क्या होता है ?
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोटर पंप सेट कैसे बनाया जाता है वह कैसे काम करता है और इसका उपयोग कहां कहां होता है मोटर पंप सेट में एक मोटर होती है तथा एक हमारा पंप होता है यह दोनों मिलकर हमारा मोटर पंप सेट बनता है तो चलिए जानते हैं
मोटर पंप सेट क्या होता है और यह कैसे काम करता है
जैसे कि मैंने आपको बताया कि एक मोटर पंप सेट में एक मोटर होती है जब मोटर चलती है तो मोटर पंप भी चलने लगता है यह दोनों आपस में एक कप लिंग द्वारा जोड़ दिया जाता है जिससे की मोटर जब चलेगी तो हमारा पंप की उसके साथ घूमने लगेगा पंप के अंदर एक इंपैलर होता है
इंपैलर एक तरफ से पानी को suck करता है और दूसरी तरफ पानी को फेंक देता है सीधे तौर पर हम यह कह सकते हैं कि पंप का कार्य एक तरफ से पानी को उठाकर दूसरी जगह पर भेजना होता है यह पंप हमारी मोटर के अनुसार छोटे या बड़े हो सकते हैं जैसे-जैसे मोटर ज्यादा एचपी की होगी है तो हमारा पंप भी ज्यादा बड़ा होते जाएगा मोटर पंप का एक प्रयोग विभिन्न जगहों पर पानी तथा किसी भी अन्य प्रकार के fluid को एक जगह से दूसरी जगह तक भेजने के लिए करा जाता है
वाटर पंप क्या होता है
देखिए मैंने इस समय लिखा कि लोग गूगल पर वाटर पंप तथा मिनी पंप और वाटर पंप घर पर कैसे बनाएं यह सब गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो देखिए इन सभी पंप का सिद्धांत एक ही होता है कि हमें कोई भी बनाने के लिए हमें एक्सटर्नल एनर्जी चाहिए ही चाहिए जो कि हम ज्यादातर मोटर द्वारा ही लेते हैं और अगर आपको किसी भी प्रकार का पंप बनाना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए और वाटर पंप बनाने की टेक्निक हमारे यूट्यूब चैनल पर भी अवेलेबल है अगर आपको किसी अन्य प्रकार का वाटर पंप गूगल पर सर्च कर सकते हैं अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो मैं आपको जानकारी देने की पूरी कोशिश करूंगा
आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी मैं इसी प्रकार की इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से रिलेटेड पोस्टों को अपने इस वेबसाइट पर डालते रहता हूं आपको हमारी वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेल लेटर हर प्रकार की पोस्ट मिल जाएगी तो कृपया आप हमारी वेबसाइट में वन बाई वन हमारी पोस्टों को देखकर उन्हें पढ़ें जिससे कि आप की नॉलेज में काफी ज्यादा इंक्रीमेंट होगा और अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं जिससे कि मैं कोशिश करूंगा कि आपको इस प्रकार की जानकारी के ऊपर एक पोस्ट लिख दूं जिससे कि आपको और ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी
1 एचपी वॉटर पंप क्या होता है फ्रेंड्स 1 एचपी वॉटर पंप का मतलब होता है वह वाटर पंप जिसकी मोटर 1 एचपी की हो उसे हम 1hp वॉटर पंप कहते हैं
वाटर पंप कितने प्रकार के होते है वाटर पंप मोटर पंप कितने प्रकार की होती है वैक्यूम पंप क्या है टाइप्स ऑफ़ पंप फायर पंप कितने प्रकार के होते हैं जल पंप में कितने वाल्व होते हैं पम्प क्या है साइकिल पंप और फुटबॉल पंप में क्या अंतर है हाइड्रोलिक पंप कितने प्रकार के होते हैं शक्ति सोलर पंप सोलर वाटर पंप
No comments:
Thanks you for comment