Timer क्या होता है , वर्किंग , connection क्या है ?

 Timer क्या होता है, workings

हेलो दोस्तो आपका हमारी वेबसाइट ecinhindi में स्वागत है आज हम बात करेंगे कि टाइमर क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं आजकल ऑटोमेशन इंडस्ट्री में टाइमर बहुत ज्यादा प्रयोग होने लगा है किसी भी प्रकार की ऑटोमेशन को करने के लिए टाइमर की आवश्यकता तो होती ही है टाइमर का प्रयोग आरएलसी तथा plc दोनों में प्रयोग होता है।

Timer क्या होता है


यहाँ आप जानेंगें ?

1- टाइमर क्या होता है ?

2- टाइमर की वर्किंग तथा कनेक्शन 3-Types of timer


 

1-टाइमर क्या होता है ?

 timer इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस है तथा कहीं-कहीं पर यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिकल ही होता है हमें विशेषता दो प्रकार के टाइमर देखने को मिलते हैं इलेक्ट्रिकल टाइमर तथा मैकेनिकल टाइमर तथा ज्यादातर हम इलेक्ट्रिकल टाइमर का ही प्रयोग करते हैं इलेक्ट्रिकल टाइमर दो प्रकार के होते हैं ऑन डिले टाइमर तथा ऑफ delay टाइमर का उपयोग किसी प्रोसेस को रिपीट करने के लिए तथा कुछ समय बाद करने के लिए करा जाता है ।

2- टाइमर की वर्किंग तथा कनेक्शन कैसे होता है ?

 देखिए सभी प्रकार के टाइमर में A1 तथा A2 दो कॉइल होती हैं जिसमें A 2 को न्यूट्रल सप्लाई दी जाती है तथा A1 को फेस दिया जाता है तथा टाइमर में एक कॉमन तथा 1nc और no टर्मिनल होते हैं लेकिन कुछ टाइमर में 2 कॉमन तथा दो no, nc terminal होते हैं हम A1 सप्लाई को कॉमन टर्मिनल पर देते हैं जो कि ऑन delay में जो टाइम सेट किया जाता है उसके अनुसार no से nc हो जाता है इसका अर्थ है यदि हमने on delay timer में 5 सेकंड का टाइम सेट किया है तो 5 सेकेंड बाद nc तथा no change हो जाएगा

3-Types of timer

1- on delay timer

देखिए ऑन delay टाइमर का कार्य होता है टाइमर की कॉइल को ऑन होने में ढीले देना मतलब इस टाइमर में no,nc कांटेक्ट टाइमर में सेट किए गए टाइम पूरा हो जाने के बाद चेंज होते हैं जैसे कि हमने टाइमर में 5 सेकंड का समय सेट कर रखा है तो टाइमर के एन ओ एन सी कॉन्टेक्ट 5 सेकंड बाद ही चेंज होंगे तथा वह अपनी उसी स्थिति में रहेंगे जब तक कि A1 सप्लाई ऑफ नहीं होती है ।

2- off delay timer

  Off delay timer , on delay timer का उल्टा काम करता है।

आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इसी तरह के कि इलेक्ट्रिकल चेलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं अगर आपका कोई भी किसी भी प्रकार का electrical से रिलेटेड क्वेश्चन है तो आप हमें अवश्य ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना क्वेश्चन सेंड कर दीजिए जिससे कि हम अपनी अगली पोस्ट आपके टॉपिक पर लिख दे 

Timer क्या होता है , वर्किंग , connection क्या है ? Timer क्या होता है , वर्किंग , connection क्या है ? Reviewed by Rajeev Saini on December 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.