coronavirus latest update in india (कोरोना वायरस पर letest update क्या है।)


COVID-19 UPDATES


coronavirus-latest-update-in-india -(कोरोना-वायरस-पर-letest-update-क्या-है।)


पीएम का 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान, पढ़िए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कल यानी 15 अप्रैल को सरकार लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कठोर तरीके से किया जाएगा. वहीं

                                    👇

Lockdown - 3may

जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. हालांकि, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला केस मिलते ही फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि लॉकडाउन कुछ दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के खिलाफ देश की जंग में ये चौथा मौका है जब पीएम मोदी देश को संबोधित किया.
----------------------------------------------------------

        click for Live update  

                           👇
 किस state में कितने corona patient हैं?

 World में कितने corona patient हैं?


जनधन account में कल से डाले जाएंगे पैसे, जानें- किसे सबसे पहले फायदा (benifit)

रकार गरीब महिलाओं (womens) के जनधन खाते (a/c)  में हर महीने 500 रुपये डालेगी यह रकम (amount) महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच डाले जाएंगे मोदी सरकार ने corona संकट की वजह से गरीबों के bank खातों में पैसे डालने का ऐलान किया था. देशभर में lockdown की घोषणा के बाद government गरीब महिलाओं के जनधन a/c में हर महीने 500 रुपये डालेगी, यह मदद की रकम 3 महीने तक दी जाएगी.कल से जनधन a/c में डाले जाएंगे पैसे

अब इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सभी banks को आदेश दिया है कि वह अपने यहां महिलाओं के जनधन a/c में 3 मार्च से 500 रुपये हर महीने डालना शुरू कर दें. इस महीने यह रकम महिलाओं के a/c में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच डाले जाएंगे.


भारत में शुरू हो गया जानलेवा कोरोना महामारी का खौफनाक तीसरा चरण ?aaj tak news

चीन से निकले साइलेंट किलर (silent killer) ने पूरी दुनिया में मौत का तांड़व मचा रखा है. दुनियाभर में coronavirus से मरने वालों का आंकडा 20 हजार को पार कर चुका है. पूरी दुनिया में एक virus ने ऐसा कोहराम मचाया है कि बड़े बड़े शक्तिशाली मुल्कों (countries) ने घुटने तक दिए.

coronavirus-latest-update-in-india-(कोरोना-वायरस-पर-letest-update-क्या-है।)
भारत में शुरू हो गया जानलेवा कोरोना महामारी का खौफनाक तीसरा चरण ?aaj tak news

कभी चीन से शुरु हुआ coronavirus का कहर अब भारत भी झेल रहा है. देश में corona से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,329 हो गयी है तो वहीं 38 लोगों ने जान गंवा दिया है. बाकि देशों के मुकाबले
भारत में corona का संक्रमण फैलने का दर कम है पर स्तिथि चुनौतीपूर्ण है. देश के लगभग सारे राज्य हीं इस virus के चपेट में.

Coronavirus क्या है?
Coronavirus संबंधित virus का एक group है जो स्तनधारियों (mammals) और birds में बीमारियों का कारण बनता है।  मनुष्यों में, Coronavirus श्वसन पथ (respiratory tract infections) के संक्रमण का कारण बनता है जो हल्के हो सकते हैं,

जैसे कि आम सर्दी के कुछ मामले (अन्य संभावित कारणों में, मुख्य रूप से rhinoviruses), और अन्य जो कि घातक हो सकते हैं, जैसे कि SARS, MERS, ओर COVID-19.  अन्य प्रजातियों में लक्षण भिन्न होते हैं: मुर्गियों में, वे एक ऊपरी श्वसन पथ की बीमारी का कारण बनते हैं, जबकि cows ओर pigs में वे दस्त का कारण बनते हैं।

मानव कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infections) को रोकने या उसका इलाज करने के लिए अभी तक टीके(vaccines) या एंटीवायरल दवाएं (antiviral drugs) नहीं हैं।

Read more

coronavirus latest update in india


आशा करता हू आपको हमारी  coronavirus latest update in india (कोरोना वायरस पर letest update क्या है।)   की पोस्ट अच्छी लगी होगी । तो इसे अपने friends के साथ whatsapp, facebook,twitter पर share जरूर करें और

ecinhindi.blogspot.com की हर एक new post अपने facebook पर पाने के लिए हमारा fb page ec in hindi like  करे और आप को कोई भी problem हो या कोई सुझाव हो तो उसे comment कर के बतायें
coronavirus latest update in india (कोरोना वायरस पर letest update क्या है।) coronavirus latest update in india (कोरोना वायरस पर letest update क्या है।) Reviewed by Rajeev Saini on April 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.