गैलिलियो गैलिली बायोग्राफी इन हिंदी
आज हम आपको (galileo galilei in hindi) की पूरी जानकारी देंगे। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट पाना चाहते है, तो आप हमको facebook page पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम facebook page पर update करते रहते है |
गैलीलियो गैलिली (1564-1642 )
परिचय (Introduction)
इटली के पीसा नामक शहर( City)में 1564 इ में जन्मे गैलीलियो गैलिली लगभग चार शताब्दी पूर्व (Four centuries east) यूरोप में हुई वैज्ञानिकक्रांति के सुत्रधार थे ।
गैलीलियो गैलिली की उपलब्धि
उन्होंने त्वरण (Acceleration) की संकल्पना की । पिण्डों की अनन्त समतलों पर गति (Motion) अथवा मुक्त( Free) रूप से गिरते पिण्डों की गतियों के प्रयोगों द्वारा उन्होंने अरस्तु की धारणा कि किसी पिण्ड (Body)को गतिमान रखने के लिए किसी बल( force) की आवश्यकता होती है।तथा भारी पिण्ड(Heavy body) हल्के पिण्डों की तुलना में गुरुत्व बल (gravity force)के प्रभाव में तीव्र गति से गिरते
हैं, इस प्रकार, उन्होंने जड़त्व के नियम (Law of inertia ) की खोज की ,जो आइजेक न्यूटन (Aijek newton )के युगांतरीय कार्य का आरम्भ बिंदु था ।
galileo inventions hindi खगोलिकी अविष्कार
गैलीलियो के खगोलिकी के क्षेत्र में (In the field of astronomy) आविष्कार भी उतने ही क्रांतिकारी थे। 1609 ई. में उन्होंने अपना दूरदर्शी जिसकी खोज पहले हॉलेण्ड में हुई थी) स्वयं बनाया तथा उसका उपयोग उन्होंने अपने कई चाकाने वाले प्रक्षणों :चंद्रमा(Moon ) के पृष्ठ पर पर्वत (Mountain) तथा गर्त; सूर्य पर काले धब्बे (Dark spots on the sun); बृहस्पति के उपग्रह (Satellite of jupiter), तथा शुक्र (Venus )की कलाओं के लिए किया।
उन्होंने यह निष्कर्ष (Conclusions)निकाला कि आकाशगंगा (Galaxy) अपनी ज्योति(light) नगी आंखों (Bare eyes ) से न दिखाई दे सकने वाले असंख्य तारों (Number of stars) से प्राप्त करती है ।
अपने बैज्ञानिक तर्क की अति उत्तम रचना "डायलॉँग ऑन दि टू चीफ वर्ल्ड सिस्टम्स"( मुख्य विश्व व्यवस्था पर संवाद) में गैलीलियों ने कॉपरनिकस द्वारा प्रस्तावित सौर परिवार (Solar system) के "सूर्य केंद्रीय सिद्धान्त" का समर्थन किया और अंततः इसी सिद्धांत (Therory)को सार्वजनिक मान्यता प्राप्त हुई ।
निष्कर्ष (conclusion)
गैलीलियों के साथ ही वैज्ञनिक जांच (scientific investigation )(खोजबीन) की विधि (Method)में एक मोड़ आया । अब विज्ञान मात्र प्रकृति का प्रेक्षण तथा उन प्रेक्षणों के आधार पर ताकिंक अनुमान लगाना ही नहीं रह गया था।
आशा करता हू आपको हमारी Biography of galileo galilei in hindi की पोस्ट अच्छी लगी होगी । तो इसे अपने friends के साथ whatsapp, facebook,twitter पर share जरूर करें और
ecinhindi.blogspot.com की हर एक new post अपने facebook पर पाने के लिए हमारा fb page ec in hindi like करे और आप को कोई भी problem हो या कोई सुझाव हो तो उसे comment कर के बतायें
Biography of galileo galilei in hindi | गैलिलियो गैलिली बायोग्राफी इन हिंदी
Reviewed by Rajeev Saini
on
March 27, 2020
Rating:
No comments:
Thanks you for comment