Bridge rectifirer kya hota hai | working | types in hindi me

 Bridge rectifirer kya hota hai

Bridge rectifier जय हिंद दोस्तों आज हम बात करेंगे कि रेक्टिफायर क्या होता है ? rectifire की definition,bridge rectifire working


 यहां आप जानोगे ?

1- rectifier क्या होता है ?

2-  rectifire की definition

3- rectifier के प्रकार

4- bridge rectifier क्या होता है ?

5- bridge rectifire working

6- bridge rectifier के application

1- rectifier क्या होता है ?

Bridge rectifire kya hota hai working


देखो फ्रेंड आपके घरों में जो सप्लाई आती है वह ac सप्लाई होती है मतलब कि अल्टरनेटिंग करंट आपके घर के ज्यादातर उपकरण अल्टरनेटिंग करंट से चलते हैं 

लेकिन आपके घर में कुछ ऐसे उपकरण भी हैं जो कि डीसी सप्लाई के द्वारा चलते हैं अब आप डीसी सप्लाई कैसे बनाएंगे तो फ्रेंड्स डीसी सप्लाई बनाने के लिए जो devices प्रयोग होता है उसे हम रेक्टिफायर कहते हैं रेक्टिफायर का प्रयोग करके ac supply को dc supply में change कर सकते हैं | फिर इस डीसी सप्लाई का प्रयोग हम अलग-अलग devices को चलाने के लिए करते हैं

2- रेक्टिफायर की परिभाषा क्या होती है ?

 रेक्टिफायर एक ऐसी डिवाइस है जिसके द्वारा हम ac सप्लाई को dc सप्लाई में परिवर्तित कर सकते हैं

3- रेक्टिफायर कितने प्रकार के होते हैं ?

 प्रायः रेक्टिफायर को उनके काम के अनुसार मुख्य तीन भागों में बांटा गया है

 1-  हाफ वेव रेक्टिफायर

2 -  फुल वेव रेक्टिफायर

 3- सेंटर टेप रेक्टिफायर

4-  full wave bridge rectifier

दोस्तों आज हम यहां पर विशेष रूप से फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर के बारे में प्रयोग बात करेंगे 

फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर क्या होता है ?

फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर के अंदर जो डायोड लगे होते हैं उनको एक ब्रिज की तरह लगाया जाता है यह सस्ता होता है इसलिए ज्यादातर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर का प्रयोग ac को dc में बदलने के लिए करा जाता है जैसे की led tv, मोबाइल चार्जर लैपटॉप चार्जर इनवर्टर इत्यादि में

5- फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर कैसे कार्य करता है ?

 फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर में चार डायोड होते हैं जिनको की bridge के रूप में जोड़ दिया जाता है जैसे कि आपको ऊपर डायग्राम में दिखाई दे रहा होगा देखए सबसे पहले सप्लाई स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर पर जाती है स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर अगर 9-0-9 का है तब तो वह 230 वोल्टेज इसी को 9 वोल्टेज ac में चेंज कर देता है स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर से प्राप्त  वोल्टेज को डायोड पर दिया जाता है 

और हमे 9 v डीसी सप्लाई मिलती है और यह  डीसी सप्लाई होती है जिसका प्रयोग हम अपने डीसी उपकरणों को चलाने के लिए करते हैं 

तथा इस फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर में कुछ रजिस्टर का प्रयोग ही करा जाता है जिससे कि हम अपने उपकरणों के अनुसार डीसी सप्लाई को प्राप्त कर सके जैसे कि अगर हमें एक ट्रांसफर द्वारा लो वोल्टेज ac सप्लाई आउटपुट मिल रही है तो हम 6 वोल्टेज के मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक रजिस्टर लगाएंगे जिससे कि 9 वोल्टेज की सप्लाई 6 वोल्टेज में कन्वर्ट हो जाएगी तथा 

यह वोल्टेज पूरी तरह से शुद्ध नहीं होती है तथा इस वोल्टेज को शुद्ध करने के लिए एक capacitor का भी प्रयोग करा जाता है जिससे कि डीसी सप्लाई में उपस्थित ripple या असुद्धि निकल जाते हैं और हमें एक pure सप्लाई मिलती है जिससे कि हम निश्चिंत होकर अपने devices को चार्ज कर सकते हैं और उनके लाइफ भी बढ़ जाती है

6- bridge rectifier के application

Radio, tv ,mobile charger, inverter etc


 यहां अपने जाना ?

1- rectifier क्या होता है ?

2-  rectifire की definition

3- bridge rectifier के प्रकार

4- bridge rectifier क्या होता है ?

5- bridge rectifire working

6- bridge rectifier के application


What is rectifier

Full wave rectifier

Full wave rectifier in hindi

Rectifier meaning in Hindi


Half wave Rectifier in hindi

Types of rectifier

Bridge Rectifier mein kitne Diode hote hain

Center Tapped full wave rectifier in hindi

Rectifier circuit kitne prakar ke hote hain

Diode rectifier

Full wave rectifier meaning in hindi

तो आशा करता हूं कि आप हमारे ब्रिज रेक्टिफायर कि यह पोस्ट पसंद आई होगी मैंने इस पोस्ट में आपको ब्रिज रेक्टिफायर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करी है अगर आपको ब्रिज रेक्टिफायर के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके लिख सकते हैं अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर भी इलेक्ट्रिकल की वीडियो चाहिए तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट नहीं किया मैं कोशिश करूंगा कि अपनी ना इस वीडियो को उस टॉपिक पर बना दूं धन्यवाद जय हिंद


 







 

Bridge rectifirer kya hota hai | working | types in hindi me Bridge rectifirer kya hota hai | working | types in hindi me Reviewed by Rajeev Saini on February 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.