Electric Generator क्या है? और क्या काम करता है?

Electric generator क्या है?

Electric genrator क्या है? और यह कैसे काम करता है। इसके साथ ही हम आपको बतायंगे electric generator के parts के बारे में जिससे कि आपको इलेक्ट्रिक जनरेटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इस पोस्ट में मिल सके


शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो electric generator के बारे में नहीं जानता होगा generator इसका उपयोग यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए होता है



Electric generator एक ऐसी मशीन है जो यांत्रिक ऊर्जा  को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है। इसे generator या विद्युत generator या Dynamo भी कहा जाता है।  सरल तथ्य यह है कि डायनमो ही एक विधुत generator है।


आजकल घरों से लेकर industry सभी जगह पर generator का प्रयोग बिजली बनाने के लिए होता है यह माइकल फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण (electromagnetic phenomena) के सिद्धांत पर कार्य करता है आज के समय में electricity का प्रयोग बहुत ज्यादा हो रहा है चाहे कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में electricity का उपयोग तो होता ही है हमारी electricity बनती है पावर प्लांट में और प्लांट में electricity को बनाने के लिए उसने एसी generator का प्रयोग किया जाता है


तथा compnies, factories,malls तथा सभी प्रकार के power plants मैं ac generators का प्रयोग electricity  को generate करने के लिए किया जाता है


इलेक्ट्रिक जनरेटर क्या काम करता है ?


देखिए इलेक्ट्रिक जनरेटर हमेशा मैकेनिकल एनर्जी टू इलेक्ट्रिकल एनर्जी में चेंज करता है ज्यादातर इलेक्ट्रिक जनरेटर जो कि कंपनी में प्रयोग होते हैं वह थ्री फेज सप्लाई को आउट करते है।


इलेक्ट्रिक जनरेटर कैसे काम करता है इलेक्ट्रिक जनरेटर की वर्किंग


 देखिए इलेक्ट्रिक जनरेटर की वर्किंग बहुत ही सिंपल होती है इलेक्ट्रिक जनरेटर में दो विशेष पार्ट होते हैं एक तो इलेक्ट्रिक जनरेटर का इंजिन पार्ट और दूसरा अल्टरनेट पार्ट देखे  उसका इंजन एक कप लिंग के द्वारा अल्टरनेटर से जुड़ा होता है जब हमारा इंजन चलता है तो वह अल्टरनेटर को घुमाता है और आप सभी को पता होगा कि अल्टरनेटर घूमता है तो वह करंट पैदा करता है और इस करंट का प्रयोग हम किसी भी तरह से कर सकते हैं अगर हमें लाइट जलानी तो लाइट के लिए या में कोई अन्य उपकरण चलाना है जैसे की मोटर या किसी अन्य  जगह पर इस करंट का प्रयोग कर सकते हैं


आशा करता हूं आपको हमारी इलेक्ट्रिक जनरेटर की है पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं जिससे कि मैं कोशिश करूंगा कि आपको आपके क्वेश्चचन का जवाब दे सकूं दोस्तों हम अपने इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिकल की अलग-अलग प्रकार की जानकारी  शेयर करते रहते हैं अगर आपको इलेक्ट्रिकल से लेटेस्ट कोई भी सुझाव चाहिए तो आप कमेंट बॉक्सस में कमेंट करके अवश्य बताएं
Electric Generator क्या है? और क्या काम करता है? Electric Generator क्या है? और क्या काम करता है? Reviewed by Rajeev Saini on December 01, 2020 Rating: 5

1 comment:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.