ओम का नियम क्या है ?इसके सत्यापन के लिए

ओम का नियम क्या है ?इसके सत्यापन के लिए


ओम का नियम (ohm's law) -इसके अनुसार" यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था है( जैसे लंबाई,परिच्छेद का क्षेत्रफल चालक का पदार्थ व ताप) अपरिवर्तित रहे
तो चालक में बहने वाली धारा, चालक की सिरो के बीच विभांतर के अनुक्रमानुपाती होती है" यदि किसी चालक के सिरों पर लगा विभवांतर V तथा उसमें बहने वाली धारा I हो तब।                         
                        V~I
                  V/I=नियतांक(R)

Ohm's-law-kya-hai-ohm's-law-in-hindi


ओम के नियम का प्रायोगिक सत्यापन- 


ओम का नियम केवल धातु चालकों तथा मिश्र धातु चालकों के लिए ही सत्य है इस प्रयोग के लिए कांस्टेंट, यूरेका तथा मेगानिन का एक प्रतिरोध तार लेते हैं

और इसके श्रेणी क्रम में एक बैटरी धारा नियंत्रक एमिटर (ammeter) तथा कुंजी जोड़ देते हैं । एक वोल्ट मीटर प्रतिरोध तार के शुरू के बीच जोड़ देते हैं।

परिपथ में कुंजी लगाते ही धारा बहने लगती है धारा I का एमिटर से तथा प्रतिरोध के सिरो का विभवांतर  V वोल्ट मीटर से पढ़ लेते हैं ।
अब धारा नियंत्रक की सहायता से परिपथ में प्रभावित धारा को बदल बदलकर धारा I तथा विभांतर V के मान पढ़ते जाते हैं और उन्हें एक सारणी में लिख लेते हैं प्रत्येक प्रेक्षण से V तथा I का अनुपात समान प्राप्त होता है जिससे ओम का नियम और सत्यापन हो जाता है।

ओम का नियम क्या है ?

ओम के नियम के अनुसार, यदि ताप के Physical अवस्था आदि को Stable रखा जाता है, तो एक Resistor  के सिरों के बीच उत्पन्न क्षमता इसके माध्यम से बहने वाले  flow के Proportional होती है।

जहाँ

V ∝ I

 V=RI 

R=V/I

Q.   विद्युत प्रतिरोध क्या है? इसका मात्रक लिखिए।


उत्तर -जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसके सिरों के बीच लगाए गए विभवांतर V तथा चालक में प्रभावित धारा I के अनुपात को चालक का विद्युत प्रतिरोध कहते हैं। इसे R से व्यक्त करते हैं ,इसका मात्रक ओम है।
                          R =V/I

Q    किसी चालक के विभांतर का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक जाने में किए गए कार्य को उन दो बिंदुओं के बीच विभांतर कहते 
हैं इसे V से प्रदर्शित करते है।
                          V=W/Q
इसका मात्रक जूल प्रति कुलाम होता है इसे वोल्ट भी कहते हैं


आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी आपको इस post से related कोई भी क्वेश्चन हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं

और हमारी पोस्ट Ohm's law kya hai | ohm's law in hindi | ओम का नियम क्या है ?इसके सत्यापन के लिए को शेयर अवश्य करें आप रेगुलर हमारी वेबसाइट पर आकर electrical और electronic से related पोस्ट को पढ़ते रहिए क्योंकि मैं यहां पर electrical, electronic ओर maintenance से रिलेटेड पोस्ट डालते रहता हूं और शेयर करना ना
ओम का नियम क्या है ?इसके सत्यापन के लिए ओम का नियम क्या है ?इसके सत्यापन के लिए Reviewed by Rajeev Saini on March 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.