ac to dc convertor at home in hindi

Ac to dc convertor at Home

जैसा की अधिकांश लोगो को पता है कि हमे ac power के साथ साथ बहुत से circuits को operate कराने के लये dc पॉवर की जरूरत पड़ती   है।

हमारे home,office,car बहुत सी जगह पे dc power 12,6,4 dc volt से चलने बाले circuits या devices मिल ही जाते हैं। तो फिर दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको 12 volt dc power supply कैसे बनाई जाती हैं इसके बारे मे बताने जा रहा हु। हमने यहाँ पे 12 volt dc outputor बनाया है अगर हमे अपना charge करने के लये charger बनाना हैं तो हम 7805 का use करके 5 volt dc output से फ़ोन charge कर सकते हैं।


12 volt power सप्लाई बनाना कोई difficult काम नही है तथा 12 volt dc से फिर हम सिर्फ 7805 को use करके आसानी से 5 volt में change कर सकते हैं यह कोई बड़ी बात नही है।इसे बनाने के लए हम 12 volt का transformer use करते हैं।  15 volt,3 ampere का स्टेपडाउन Transformer best होता है मिल जाए तो आप उसे use कर सकते हैं।

IN5408 number का diode rectifier बनाने के लये सबसे बड्या मन जाता है। नही तो आप 4007 का use भी
कर सकते हैं।
ac to dc convertor at home in hindi
12 volt dc बनाने के लये उपयोगी component
Diode-IN5408
led
12 volt Transformer
wire
soldering wire

दोस्तों इस circuit में हमने 12 volt step down transformer का use करा है। अगर आपको 15 volt,3 ampere का Transformer मिलता है तो यह अच्छा होगा।तथा IN5408 या 4007 डायोड का आप use  कर सकते है।हम इस circuit मे capacitor का use भी कर रहे है हम 12 volt dc power करे लये 15 volt,1000 micro farad के capacitor का use करेंगे क्युकी Capacitor generate voltage से double voltage का use करना होता है नही तो इसके फटने के chances बढ़ जाते हैं।

इन्हें भी पढे

Transformer Capacitor क्या है transistorplc क्या है mcb क्या है relay क्या है।

ac to dc convertor at home in hindi ac to dc convertor at home in hindi Reviewed by Rajeev Saini on February 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.