Difference between ac and dc current in hindi

Difference between ac and dc current

By rajeev saini electricals


इलेक्ट्रिसिटी हमारे जीवन का एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है इलेक्ट्रिसिटी की मदद से हम बड़े से बड़े और छोटे छोटे कामों को कुछ ही समय में कर लेते हैं जिससे कि हमारा समय बहुत ही ज्यादा बच जाता है लेकिन साथ ही हमें यह भी पता होना चाहिए की इलेक्ट्रिक करंट दो प्रकार का होता है ac और DC current , AC को अल्टरनेटिंग करंट कहते हैं तथा DC को डायरेक्ट करंट कैसे हैं

Difference between ac and dc current in hindi 


S.NO

Differentiate

Ac current

Dc current

1

परिभाषा

Ac धारा का मान तथा उसके दिशा समय के साथ परिवर्तित हो जाते हैं

Dc धारा का मान तथा दिशा कभी भी बदलते नहीं है यह हमेशा नियत रहते हैं

2

प्रोडक्शन या उत्पादन

इसका उत्पादन अल्टरनेटर से करा जाता है

DC का उत्पादन जनरेटर और डायनेमो से कर जाता है।

3

रेक्टिफिकेशन

डायोड के द्वारा AC को DC में बदला जा सकता है

इनवर्टर के द्वारा DC को AC में बदला जा सकता है

4

उत्पादन वोल्टेज

Ac  का उत्पादन 33000 वोल्ट तक करा जाता है

Dc का उत्पादन 650 वोल्ट तक ही करा जाता है

5

एप्लीकेशन

Ac का प्रयोग बल्ब, कूलर,पंखा आदि को चलाने में करा जाता है

सभी बैटरी में dc सप्लाई होती है, इसका प्रयोग mobile battery, generator starter में

Difference between ac and dc current in hindi 



Difference between ac and dc current in hindi Difference between ac and dc current in hindi Reviewed by Rajeev Saini on May 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.