Mcb में कितने प्रकार की protection होती है। Overload Fault । Short Circuit Fault

 Mcb में कितने प्रकार की protection होती है।

Mcb में 2 प्रकार की protection होती है।।

जी हां mcb हमे 2 प्रकार केंं fault से protection देती है।।

Overload Fault (ओवरलोड फॉल्ट)

Short Circuit Fault (शार्टसर्किट फॉल्ट )

Overload Fault (ओवरलोड फॉल्ट)

किसी चालू विधुत परिपथ में लगी mcb मैं जॉब करंट की मात्रा बढ़ती है। तो mcb केंं अंदर लगी हुई Bimetallic strip बैंड हो जाती है। और लटकाए हुए लीवर को छोड़ देती है। 

जिस कारण mcb ट्रिप हो जाती है। और आगे सप्लाई देना बंद कर देती है। इस प्रकार mcb हमारे सर्किट को जलने से बचाती है। तथा इसकेंं साथ जो भी चीज लगी होती है। वह सुरक्षित रहती है।

Short Circuit Fault (शार्टसर्किट फॉल्ट )

जब किसी भी उपकरण में फॉल्ट आता है। या उस उपकरण केंं अंदर किसी भी प्रकार का शॉर्ट सर्किट होता है। तो mcb ट्रिप हो जाती है। इसका कारण यह है। कि mcb केंं अंदर एक magnetic coil लगी होती है। जैसे ही किसी भी उपकरण में शॉर्ट सर्किट होता है। तो mcb केंं अंदर लगी हुई  magnetic coil बहुत ही ज्यादा मात्रा में मैग्नेट बनाती है।

और इस coil केंं साथ lever लगा होता है। जैसे ही मैग्नेटिक फील्ड ज्यादा होता है। वह लीवर को trip कर देती है। तथा हमारी mcb ट्रिप होकर आगे सप्लाई देना बंद कर देती है। और हमारे उपकरण जलने से बच जाते है।ं यह कार्य कुछ मिली सेकंड में ही हो जाता है। इसलिए mcb शॉर्ट सर्किट केंं लिए बहुत ही अच्छी उपकरण है।


Mcb में कितने प्रकार की protection होती है। Overload Fault । Short Circuit Fault  Mcb में कितने प्रकार की protection होती है। Overload Fault । Short Circuit Fault Reviewed by Rajeev Saini on November 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Thanks you for comment

Powered by Blogger.